NHAI Installs Boulders Under Bakewar Overbridge to Curb Encroachment इटावा में एनएचएआई ने ओवरब्रिज के नीचे से हटवाया अतिक्रमण, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsNHAI Installs Boulders Under Bakewar Overbridge to Curb Encroachment

इटावा में एनएचएआई ने ओवरब्रिज के नीचे से हटवाया अतिक्रमण

Etawah-auraiya News - एनएचएआई ने बकेवर ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण रोकने के लिए बड़े-बड़े पत्थर लगवा दिए हैं। इससे हाथठेले वालों और ऑटो वालों का अतिक्रमण खत्म हो गया है, जिससे लोगों को राहत मिली है। ओवरब्रिज के नीचे से...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 6 April 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में एनएचएआई ने ओवरब्रिज के नीचे से हटवाया अतिक्रमण

एनएचएआई ने बकेवर ओवरब्रिज के नीचे बड़े-बड़े पत्थर लगवा दिए है, जिससे ओवरब्रिज के नीचे हाथठेले वालों व ऑटो वालों का अतिक्रमण अब बन्द हो गया। आगरा कानपुर नेशनल हाइवे के बकेवर ओवरब्रिज के नीचे हाथठेले, ऑटो वाले अतिक्रमण कर दोनों तरफ से काफी जगह घेर लेते थे। जिसके कारण इस ओवरब्रिज के नीचे से गुजरने में लोगों को काफी परेशानी होती थी। पूरे दिन में कई बार जाम लगता था। पुलिस प्रशासन ने कई बार अतिक्रमणकारियों को हटवाया लेकिन वे पुनः अतिक्रमण कर लेते थे। ओवरब्रिज के नीचे दोनों तरफ करीब पंद्रह हाथठेले वाले फल जूस कचौड़ी आदि के लगाये रहते थे। जिससे काफी जगह ओवरब्रिज के नीचे की घिरी रहती थी। इसके बाद उनकी स्टूल बेंच आदि पड़ी रहती थी। उनके बाद ऑटो वाले ईरिक्शा वाले सवारी उतारने बैठाने को खड़े किए रहते थे इस कारण ओवरब्रिज के नीचे चार पहिया वाहनों व बड़े वाहनों ट्रक व बस आदि को गुजरने में समस्या होती थी। आये दिन हाथठेले वालों में ऑटो वालों के कहासुनी होती रहती थी।एनएचएआई ने अब बकेवर ओवरब्रिज के नीचे बड़े बड़े पत्थर दोनों तरफ किनारे रखवा दिए हैं। जिससे ओवरब्रिज के नीचे कोई खोमचा, फल वाला अपना हाथठेला व ऑटो वाला अपना ऑटो खड़ाकर अतिक्रमण न कर सके। इससे बकेवर ओवरब्रिज से गुजरने वाले लोगों को काफी राहत है। हाइवे की देखरेख करने वाली कम्पनी के सुपरवाइजर जितेंद्र वर्मा ने बताया कि अन्य ओवरब्रिज पर अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है ओवरब्रिज के नीचे कहीं भी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।