Oil Theft Case at Dhaba on Agra-Kanpur Highway Police Seizes 150 Liters ढाबे पर तीन टैंकर से निकाला गया 150 लीटर खाद्य तेल पुलिस ने पकड़ा , Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsOil Theft Case at Dhaba on Agra-Kanpur Highway Police Seizes 150 Liters

ढाबे पर तीन टैंकर से निकाला गया 150 लीटर खाद्य तेल पुलिस ने पकड़ा

Etawah-auraiya News - फोटो 23 ढाबे पर टैंकरों की जांच करती पुलिस।जसवंतनगर, संवाददाता। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर मलाजनी गांव के पास ढाबे पर तीन टैंकरों से तेल चोरी का मामला

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 10 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
ढाबे पर तीन टैंकर से निकाला गया 150 लीटर खाद्य तेल पुलिस ने पकड़ा

जसवंतनगर, संवाददाता। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर मलाजनी गांव के पास ढाबे पर तीन टैंकरों से तेल चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने छापा मारकर मौके से 10 डिब्बे तेल बरामद किए हैं, जो टैंकरों से अवैध रूप से निकाला गया था। प्रत्येक डिब्बे में 15 लीटर तेल भरा हुआ है। यह तेल मक्का और मूंगफली का बताया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ढाबे पर ट्रकों से चोरी-छिपे खाद्य तेल निकाला जा रहा है। एसआई ललित कुमार चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए दस डिब्बे बरामद कर लिए, इनमें 150 लीटर खाद्य तेल बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि ट्रक गुजरात के गोदल से कोलकाता जा रहे थे। बीच रास्ते में रुककर तेल निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी कपिल गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया जांच के बाद तीनों टैंकरों से तेल के नमूने लिए, जिन्हें जांच के लिए बनारस की प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। ढाबा संचालक की पहचान की गई है। उसने ट्रक राजस्थान बाड़मेर के ट्रक ड्राइवर की मदद से यह तेल चोरी किया था। ढाबा संचालक और ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी जब्त सामग्री को थाने में जमा कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।