इटावा में 243 अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट
Etawah-auraiya News - पुलिस ने जिले के 243 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उनकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के अनुसार, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जा रही है। 2023 में 178,...

पुलिस ने जिले के 243 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर लगातार उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है। एसएसपी ने जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली उनमें गोवध और एक हत्या के मामले वाले अपराधी में शामिल हैं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट व गैंगस्टर में कार्रवाई की जा रही है। जिससे जिले में अपराध की घटनाओं को रोका जा सके। सभी थानों की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। साल 2023 में 178, 2024 में 50 व 2025 अप्रैल माह तक 15 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। वहीं, ए क्लास के 948 व बी क्लास 261 अपराधियों पर लगी है। संगठित अपराध करने वालों पर तीन साल में 101 अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। 2024 से अब तक दो लोगों पर एनएसए की धारा भी लगाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।