Publication of UPCNET and UPGNET Book by Pramod Sharma for Nursing Students इटावा में नर्सिंग छात्रों के लिए परीक्षा में उपयोगी पुस्तक प्रकाशित, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsPublication of UPCNET and UPGNET Book by Pramod Sharma for Nursing Students

इटावा में नर्सिंग छात्रों के लिए परीक्षा में उपयोगी पुस्तक प्रकाशित

Etawah-auraiya News - उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के सीनियर नर्सिंग आफीसर प्रमोद शर्मा द्वारा यूपीसीएनईटी और यूपीजीईटी पुस्तक का प्रकाशन हुआ है। यह पुस्तक नर्सिंग छात्रों के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शिका है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 1 April 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में नर्सिंग छात्रों के लिए परीक्षा में उपयोगी पुस्तक प्रकाशित

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के सीनियर नर्सिंग आफीसर प्रमोद शर्मा द्वारा लिखित यूपीसीएनईटी और यूपीजीईटी पुस्तक का प्रकाशन हुआ है। यह पुस्तक नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शिका साबित होगी। विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए जो नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। पुस्तक के लेखक प्रमोद शर्मा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जहां कुशलता और ज्ञान का होना बेहद जरूरी है। यह पुस्तक छात्रों को परीक्षा की तैयारी में सही दिशा देने के साथ-साथ उनके व्यावसायिक कौशल को भी निखारेगी। इसका उद्देश्य नर्सिंग के विद्यार्थियों को सटीक और संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध कराना है, जिससे वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

उन्होंने पुस्तक लेखन में मार्गदर्शन और सहयोग के लिए विश्वविद्यालय के प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल सक्सेना, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक लवली जेम्स, एसजीपीजीआई की प्रिंसिपल डा. राधा और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर अतुल सिंघल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। लेखक सीनियर नर्सिंग आफीसर प्रमोद शर्मा पिछले 10 वर्षों से विश्वविद्यालय में सेवाएं दे रहे हैं। जिनके पास कई महत्वपूर्ण डिग्री व डिप्लोमा हैं और वह बीएमएचआरसी, भोपाल में नर्सिंग ट्यूटर भी रह चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।