Rising Pests Threaten Summer Maize Crop Farmers Urged to Act इटावा में मक्का को कीट प्रकोप से बचाने के लिए किसानों को बताए उपाय, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsRising Pests Threaten Summer Maize Crop Farmers Urged to Act

इटावा में मक्का को कीट प्रकोप से बचाने के लिए किसानों को बताए उपाय

Etawah-auraiya News - ग्रीष्मकालीन मक्का की फसल में कीटों का प्रकोप बढ़ रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, तना छेदक और छिपकली जैसे कीट भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। किसान नियमित निगरानी रखें और शुरुआती लक्षणों पर ध्यान दें।...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 18 April 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में मक्का को कीट प्रकोप से बचाने के लिए किसानों को बताए उपाय

ग्रीष्मकालीन मक्का की फसल इस समय तेजी से बढ़ रही है जिसमें कीटों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। इससे बचाव के लिए किसानों को सजगता बरतनी चाहिए। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस मौसम में तना छेदक फॉल आर्मीवर्म और छिपकली कीट जैसे कीट मक्का की फसल को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं यदि समय रहते नियंत्रण के उपाय नहीं अपनाए गए तो उत्पादन में भारी गिरावट आ सकती है। फरवरी से अप्रैल के प्रथम सप्ताह में की गई बुवाई में कीट का प्रकोप ज्यादा फैलने की संभावना रहती है। एडीओ कृषि शिवम कुमार ने बताया कि किसान अपनी मक्का की फसल की नियमित निगरानी करें शुरुआती लक्षणों में पत्तियों पर छेद पीली पड़ती पत्तियां और तनों में सुराख दिखाई देता है। जैविक नियंत्रण के लिए ट्राइकोग्रामा जैसे परजीवी कीटों का प्रयोग किया जा सकता है रासायनिक नियंत्रण के लिए क्लोरोएन्ट्रानिलिप्रोल, थायोमेथोक्साम या एमामेक्टिन बेंजोएट युक्त कीटनाशकों का छिड़काव किया जाना चाहिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।