इटावा में राशन डीलर के चुनाव में धांधली का आरोप
Etawah-auraiya News - ग्राम पंचायत बम्होरा में राशन डीलर चुनाव में शशि देवी को 529 वोट मिले। दूसरे स्थान पर पूनम देवी रहीं, जबकि सुधा और किरन को क्रमशः 49 और 33 वोट मिले। चुनाव में पक्षपात का आरोप लगाते हुए अन्य...

ग्राम पंचायत बम्होरा हुमायूंपुर में राशन डीलर के चुनाव में बम्होरा की शशि देवी को 529 वोट मिलें। दूसरे स्थान पर ग्राम टिलीटिला निवासी पूनम देवी रही तथा तीसरे स्थान पर सुधा को 49 तथा एवं चौथे स्थान पर किरन को कुल 33 वोट मिले। ग्राम प्रधान बम्होरा हरगोविंद पाल की अध्यक्षता में प्राथमिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित खुली बैठक में राशन डीलर के लिए कुल पांच प्रत्याशियों ने आवेदन दिया। जिसमें बम्होरा से दो प्रत्याशी अर्चना एवं शशि देवी थी जो कि वोटिंग के समय एक हो गई व शशि के पक्ष में 529 वोट निकले। ग्राम पंचायत के मजरा टीलीटीला से पूनम देवी को 226, भवानीपुर से सुधा को 49 एवं गुलजार नगर से किरन देवी को 33 वोट मिले वही अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन वापिसी लेने के बाद समर्थन देने पर आपत्ति जताई तथा दोबारा से सभी प्रत्याशियों के वोटो की गिनती कराए जाने की बात कही। सचिव अशोक परिहार ने बताया कि आज की कार्यवाही को बीडीओ के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा जिसे कोई आपत्ति होगी वह एसडीएम व बीडीओ को आपत्ति दे सकता हैं जैसा भी उच्चाधिकारियों का निर्देश होगा अग्रिम कार्यवाही होगी। अन्य प्रत्याशी सुधा देवी, पूनम देवी एवं किरन देवी द्वारा इस चुनाव में पक्षपात का आरोप लगाते हुए निरस्त कर फिर से गुप्त मतदान द्वारा चुनाव कराने की मांग की है। चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में एडीओ आईएसबी प्रवीण शाक्य तथा सुरक्षा व्यवस्था में चौकी प्रभारी महेवा के पी सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।