Shivam Gupta Wins Ration Dealer Election in Bharatpur Khurd with 400 Votes इटावा में राशन डीलर के चुनाव में शिवम गुप्ता रहे विजेता, मिलें 400 वोट, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsShivam Gupta Wins Ration Dealer Election in Bharatpur Khurd with 400 Votes

इटावा में राशन डीलर के चुनाव में शिवम गुप्ता रहे विजेता, मिलें 400 वोट

Etawah-auraiya News - भरतपुर खुर्द में राशन डीलर चुनाव में शिवम गुप्ता ने 400 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। चुनाव गुरुवार को एसडीएम श्वेता मिश्रा की देखरेख में हुआ। कुल 1126 मतदाताओं में से मतदान में महिलाओं को प्राथमिकता दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 4 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में राशन डीलर के चुनाव में शिवम गुप्ता रहे विजेता, मिलें 400 वोट

भरतपुर खुर्द में राशन डीलर के चुनाव में शिवम गुप्ता ने 400 मत हासिल कर चुनाव जीत लिया। गुरवार को एसडीएम श्वेता मिश्रा के निर्देशन में भरतपुर खुर्द ग्राम पंचायत के बहादुरपुर गांव में स्थित पंचायत सचिवालय में चुनाव सम्पन्न कराया गया। चुनाव में शिवम गुप्ता, रजनीश गुप्ता, शिवम दुबे, सचिन कुमार ने नामांकन किया। ग्राम पंचायत के 1126 मतदाताओं ने पर्ची डालकर मतदान किया। सुबह दस बजे से मतदान शुरू हुआ तो मतदाताओं की कतार लग गई। सबसे पहले महिलाओं को मतदान करने के लिए कतार में भेजा गया। चार बजे तक चले इस चुनाव को प्रशासन ने शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया। बाद में मतो की गिनती सभी प्रत्याशियों की देखरेख में हुयीं। जिसमें शिवम गुप्ता ने 400 मत हासिल किए जबकि रजनीश गुप्ता को 349 मत, शिवम दुबे को 287 एंव सचिन कुमार को 90 मत मिले। इस तरह शिवम गुप्ता जीत हासिल कर उचित दर विक्रेता बन गए। चुनाव के दौरान नायब तहसीलदार विपिन मिश्रा, एडीओ पंचायत अनुज श्रीवास्तव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।