पिपराघाट से लखनऊ-तुर्कपट्टी बस सेवा शुरू, विधायक ने दिखाई झंडी
Kushinagar News - कुशीनगर के विधायक सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने तुर्कपट्टी बाजार में सोमवार को पिपराघाट से लखनऊ तक रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए विधायक ने परिवहन मंत्री से...

कुशीनगर। विधानसभा फाजिलनगर अन्तर्गत धार्मिक नगरी तुर्कपट्टी बाजार में विधायक सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने सोमवार को तमकुहीरोड के पिपराघाट से लखनऊ तक रोडवेज बस संचालन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि इस महत्वपूर्ण मार्ग पर रोडवेज बस संचालन के लिए क्षेत्रीय लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों से बार-बार मांग किया जा रहा था। जनता की मांग को संज्ञान में लेते हुए विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर यात्रियों की सुविधा के लिए तत्काल इस मार्ग पर रोडवेज बस संचालन करवाने का आग्रह किया था। विधायक की पहल कारगर साबित हुई और परिवहन मंत्री ने तत्काल बस संचालन शुरू करने का निर्देश दिया। जिसका शुभारंभ विधायक कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि योगीराज में निर्मित अच्छी सड़कों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज बसों के संचालन की आवश्यकता है। जिसे आज से शुरू किया गया है। बस के संचालन से सुदूर दियारा से तुर्कपट्टी आने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी साथ ही यहां के लोगों को कसया, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर तक यात्रा करना अब आसान हो जायेगा। इस सम्बन्ध में एआरएम जयराम शर्मा ने बताया कि सुबह सात बजे से तुर्कपट्टी से रवाना होने वाली यह बस शाम तक राजधानी लखनऊ पहुंचा देगी। इस अवसर पर प्रमोद पाण्डेय, चमन यादव, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, महेन्द्र शर्मा, सत्येन्द्र पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष राणा सिंह, नागेंद्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, व्यास राय, विद्याधर ओझा, अनिल निर्मल, पुरूषोतम वर्मा, बेंचू रौनियार, संतोष मद्धेशिया, बिट्टू शाही, दीपक गोंड़, पप्पू शाही, कन्हैया कुमार, राजन रौनियार, लल्लन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।