OnePlus 13T के लिए हो जाओ तैयार, इस दिन लॉन्च होगा फोन, खुद कंपनी ने बताई डेट oneplus 13t set for launch on 24 april check colour options and specifications, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus 13t set for launch on 24 april check colour options and specifications

OnePlus 13T के लिए हो जाओ तैयार, इस दिन लॉन्च होगा फोन, खुद कंपनी ने बताई डेट

OnePlus लवर्स के लिए खुशखबरी है। वनप्लस का नया फोन OnePlus 13T अब बस कुछ दिनों में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि वनप्लस 13T को चीन में 24 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। पोस्टर में फोन को तीन अलग-अलग कलर में देखा जा सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
OnePlus 13T के लिए हो जाओ तैयार, इस दिन लॉन्च होगा फोन, खुद कंपनी ने बताई डेट

OnePlus लवर्स के लिए खुशखबरी है। वनप्लस का नया फोन OnePlus 13T अब बस कुछ दिनों में लॉन्च होने वाला है। अच्छी बात यह है कि अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है और साथ में कलर ऑप्शन और डिजाइन को भी टीज कर दिया है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने टीजर पोस्टर शेयर किया है। अगर आप भी इस फोन को खरीदने के लिए इसके लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। हालांकि, शुरुआत में इसे चीन में उतारा जाएगा। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा करने के लिए एक टीजर पोस्टर जारी किया है, जिसमें लॉन्च डेट के साथ-साथ फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं। यह फोन एकदम रिफ्रेश डिजाइन के साथ आ रहा है। आप भी जानिए कब लॉन्च होगा वनप्लस का यह धांसू फोन…

oneplus 13t

इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 13T

ऊपर आप इसके पोस्टर को देख सकते हैं, जिसमें कंपनी ने बताया कि वनप्लस 13T को चीन में 24 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। पोस्टर में फोन को तीन अलग-अलग कलर में देखा जा सकता है। पोस्टर से फोन के बैक पैनल का डिजाइन भी ऑफिशियली सामने आ गया है। देखा जा सकता है कि फोन के बैक पैनल पर एक स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसके अंदर डुअल-कैमरा सेटअप, एक एलईडी फ्लैश और एक अननोन सेंसर दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें:6500 रुपये से भी सस्ता हो सकता है Redmi A5, लॉन्च से पहले कीमत लीक

तस्वीर में देखा जा सकता है कि वनप्लस 13T में फ्लैट एज हैं, जिसमें लेफ्ट स्पाइन में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं। इसके निचले हिस्से में स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और सिम स्लॉट है। रिपोर्ट के अनुसार, फोन मेटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक से लैस है। फोन तीन कलर ऑप्शन - मॉर्निंग मिस्ट ग्रे, हार्ट बीटिंग पिंक और क्लाउड इंक ब्लैक में आएगा।

OnePlus 13R खरीदने के लिए क्लिक करें

चलिए अब एक नजर डालते हैं OnePlus 13T के स्पेसिफिकेशन्स पर

फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में नहीं बताया है लेकिन पॉपुलर टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार, OnePlus 13T फोन 6.3 इंच के 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा, जिसे LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। फोन एंड्रॉयड 15 के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि फोन में 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलेगा।

OnePlus 13 खरीदने के लिए क्लिक करें

फोटोग्राफी के लिए, फोन के रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सेल सोनी LYT700 सेंसर और 50 मेगापिक्सेल सैमसंग JN5 2x टेलीफोटो सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6100mAh बैटरी मिलेगी। फोन में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक्शन बटन, रिमोट कंट्रोल के लिए IR ब्लास्टर, मेटल फ्रेम, एनएफसी और IP68+IP69 रेटिंग शामिल है।

टिप्स्टर अभिषेक यादव का ट्वीट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।