इटावा में चार निरीक्षक और छह दरोगा के कार्यक्षेत्र बदले
Etawah-auraiya News - कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने चार निरीक्षकों और छह दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। कई निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया, जिसमें शहर कोतवाली के अपराध निरीक्षक...

कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने चार निरीक्षक और छह दरोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। शहर कोतवाली में अपराध निरीक्षक अवधेश कुमार यादव का स्थानंतरण निरस्त कर दिया। जबकि शहर कोतवाली अपराध निरीक्षक कृष्ण मुरारी को बनाया गया।निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी को आरटीआई से न्यायालय सुरक्षा का प्रभार मिला है। एचटीयू के प्रभारी निरीक्षक दिवाकर प्रसाद को आरटीआई व सीआरयू का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। ऊसराहार थाने की नगला गंगे चौकी प्रभारी दरोगा मलोक चंद को इसी थाने की सरैया चौकी का प्रभारी बनाया गया है। सरैया चौकी से नगला गंगे में दरोगा संजय सिंह को भेजा गया। जसवंतनगर थाने से दरोगा प्रशांत कुमार को सैफई थाना की हेवरा चौकी प्रभारी बनाया गया। पछायगांव थाना में तैनात दरोगा शकील अहमद को सैफई हवाई पट्टी चौकी प्रभारी बनाया गया। रविंद्र कुमार निषाद को सैफई थाने से पछायगांव थाना भेजा गया। बढ़पुरा थाने में तैनात रजनीश कुमार को इकदिल थाना भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।