इटावा में हाजिरी लगाने को लेकर शिक्षकों के बीच हुई मारपीट
Etawah-auraiya News - बढ़पुरा ब्लॉक के कांकरपुर स्कूल में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के बीच हाजिरी को लेकर झगड़ा हुआ। प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया कि सहायक अध्यापक ने उनके साथ मारपीट की। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया और...

बढ़पुरा ब्लॉक क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल गांव कांकरपुर में हाजिरी लगाने को लेकर सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक में मारपीट और जमकर हंगामा हो गया बाद में ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। मंगलवार सुबह सहायक अध्यापक के हाजिरी लगाने पर प्रधानाध्यापक से कहासुनी हो गई, प्रधानाध्यापक मोहम्मद इमरान खान ने आरोप लगाया कि सहायक अध्यापक ने पूरे स्टाफ के सामने ही उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। स्कूल में झगड़े की जानकारी होते ही भीड़ एकत्रित हो गई। उन्होंने आगे बताया कि कुछ दिन पहले ही प्रधानाध्यापक रिटायर हुए हैं। उनके रिटायर होने के बाद उन्हें हाल ही में चार्ज मिला है। सहायक अध्यापक अनुपस्थित चल रहे थे। सुबह देर से आने के बाद सहायक अध्यापक रजिस्टर में अनुपस्थिति वाले दिनों में भी हाजिरी लगाने लगे। जब उन्हें इस बात के लिए मना किया तो इतने में आगबबूला होकर गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। स्कूल में हुआ झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और थाने ले गई। जिसके बाद उच्चाधिकारियों को जानकारी होते ही खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल के बच्चों के साथ मौजूद अन्य अध्यापकों से पूछताछ की। खंड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि स्कूल में आपस में दोनों अध्यापकों के बीच झगड़ा हुआ था। जब वह स्कूल पहुंचे तो दोनों थाने जा चुके थे। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।