Van Overturns Near Mohanpur Village Six Injured in Accident इटावा में अनियंत्रित कार बंबा में गिरी, छह लोग घायल, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsVan Overturns Near Mohanpur Village Six Injured in Accident

इटावा में अनियंत्रित कार बंबा में गिरी, छह लोग घायल

Etawah-auraiya News - शनिवार सुबह मोहनपुर गांव के पास एक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए और उन्हें एंबुलेंस द्वारा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वैन शादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 20 April 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में अनियंत्रित कार बंबा में गिरी, छह लोग घायल

सैफई रोड पर मोहनपुर गांव के पास शनिवार सुबह चालक को झपकी आने की वजह से वैन अनियंत्रित होकर बंबा में पलट गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। ओमनी सवार शादी समारोह में शामिल होकर मैनपुरी रेलवे स्टेशन जा रहे थे। गांव नगला नारिया के रहने वाले तुलसी राम का 40 वर्षीय पुत्र अमोल कुमार शुक्रवार को भतीजे की शादी संपन्न होने के बाद रिश्तेदारों को वैन से शनिवार सुबह मैनपुरी रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था। वैन में फर्रुखाबाद थाना शमशाबाद के खडनावेद के रहने वाले 50 वर्षीय ओमकार, हिरदेश कुमार 29 वर्षीय पुत्र सीताराम, उसकी पत्नी आशा 30 वर्षीय, निकेता 21 वर्षीय और दीपांशी 20 वर्षीय पुत्रियां वेद प्रकाश निवासी गणेशपुर थाना गंजडुंडवारा जिला कासगंज सवार थीं। जैसे ही कार मोहनपुर गांव के पास पहुंची, चालक अमोल को अचानक झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर रफ्तार में बंबा में जा गिरी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार सवारों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।