BJP Celebrates 45 Years Inauguration Ceremony and Organizational Expansion in Farrukhabad भाजपा ने भारतीय राजनीति में एक नए युग का आगाज किया , Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsBJP Celebrates 45 Years Inauguration Ceremony and Organizational Expansion in Farrukhabad

भाजपा ने भारतीय राजनीति में एक नए युग का आगाज किया

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद । भाजपा जिला मुख्यालय पर मंगलवार को भाजपा की स्थापना एवं उसके

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 9 April 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा ने भारतीय राजनीति में एक नए युग का आगाज किया

फर्रुखाबाद । भाजपा जिला मुख्यालय पर मंगलवार को भाजपा की स्थापना एवं उसके संगठनात्मक विस्तार पर आयोजित प्रदर्शनी के अवलोकन का कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत एवं अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके उपरांत सदर विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि प्रबुद्ध वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनिल मिश्रा ने सक्रिय कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं भाजपा की स्थापना से लेकर उसके विस्तार पर विस्तृत चर्चा की। कहा भाजपा को बने हुए 45 वर्ष पूर्ण हुए हैं देश में छह बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी जिसमें तीन बार भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में बनी एवं तीन बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी की सरकार चल रही है भाजपा ने भारतीय राजनीति में एक नए युग का आगाज किया है जहां एक और परिवारवाद वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का बोलबाला था ऐसे समय में 1980 में बनी भाजपा ने विकासवादी और राष्ट्रवादी सोच के साथ देश का नेतृत्व करने का प्रण लिया। कांग्रेस की गलत विचारधारा जिसके कारण देश निरंतर पिछड़ा जा रहा था 1975 में लगाया गया इंदिरा गांधी के द्वारा आपातकाल जिसने भारतीय लोकतंत्र का गला घोट दिया ऐसे समय में भाजपा के महापुरुष पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेई जैसे लोगों ने संघर्ष करते हुए तानाशाही के खिलाफ बिगुल बजाने का कार्य किया । वर्तमान समय में भाजपा का संगठन गांव-गांव में स्थापित है अब भाजपा गांव गरीब किसान महिला नौजवान और दलित हर वर्ग की पार्टी बन गई है। भाजपा विकासवाद और सुशासन की राजनीति करती है जातिवाद और धर्म की राजनीति भारतीय जनता पार्टी नहीं करती है। पूर्व राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर मिथलेश अग्रवाल ने कहा भाजपा एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को एक समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए कृत संकल्पित है भाजपा संगठन का कोई भी कार्यकर्ता कभी भी किसी भी बड़े दायित्व का निर्वहन कर सकता है। भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा िक जब कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों से देश को नुकसान हो रहा था तब भारतीय जनता पार्टी के संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार का विरोध किया। आज भाजपा की केंद्र व प्रदेश में सरकार चल रही है हर वर्ग के कल्याण के लिए जनकल्याण की योजनाएं चलाई जा रही हैं। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा भाजपा में ही भारत का भविष्य है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ठोस रणनीति और साफ नीयत से देश प्रगति के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन अभिषेक बाथम ने किया। भूदेव सिंह राजपूत ,सत्यपाल सिंह ,डीएस राठौर, राहुल राजपूत ,हिमांशु गुप्ता ,संजीव गुप्ता ,रमला राठौर ,वीर बहादुर पाल ,राजकुमार वर्मा ,संतोष राजपूत ,शिवांग रस्तोगी ,रामनरेश गौतम, धर्मेंद्र राजपूत ,बबीता पाठक ,मीरा सिंह ,अनुभव कनौजिया ,यश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।