मवेशी चोर ग्रामीणों की नींद उड़ाये हैं
Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद में मवेशी चोरों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी। रविवार रात दो भैंसें चोरी हुईं, लेकिन उन्हें फिर से बरामद कर लिया गया। चोरों ने हाईवे के किनारे एक भैंस को चुराने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों...

मोहम्मदाबाद। मवेशी चोर ग्रामीणो की नींद उड़ाये हुये हैं। रविवार की रात दो मवेशी चोरी कर लिये गये जो बरामद हो गये। मदनपुर चौकी के निकट हाईवे किनारे राकेश यादव की 1 लाख रुपया कीमत की भैंस को चोर पिकअप में लादकर ले गये। कालीनदी पुलिस पिकेट के पास नीलू पाल के घर के सामने बंधी भैंस को खोलकर जब चोर पिकअप में चढ़ा रहे थे। खटपट की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गये। इस पर चोर नीलू की भैंस को छोड़कर भाग गये। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम ने बेवर पुलिस की सहायता से पिकअप का पीछा किया। बेवर के बझेरा गांव के निकट पिकअप खराब हो गयी। चोर पिकअप की मरम्मत करने में लगे रहे। पुलिस को आता देखचोर भैंसऔर पिकअप को छोड़कर भाग गये। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है। दोनों भैंसों को बरामद कर लिया गया है। अब पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।