Cattle Thieves Strike in Mohammadabad Police Recover Stolen Buffaloes मवेशी चोर ग्रामीणों की नींद उड़ाये हैं, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsCattle Thieves Strike in Mohammadabad Police Recover Stolen Buffaloes

मवेशी चोर ग्रामीणों की नींद उड़ाये हैं

Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद में मवेशी चोरों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी। रविवार रात दो भैंसें चोरी हुईं, लेकिन उन्हें फिर से बरामद कर लिया गया। चोरों ने हाईवे के किनारे एक भैंस को चुराने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 25 March 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
मवेशी चोर ग्रामीणों की नींद उड़ाये हैं

मोहम्मदाबाद। मवेशी चोर ग्रामीणो की नींद उड़ाये हुये हैं। रविवार की रात दो मवेशी चोरी कर लिये गये जो बरामद हो गये। मदनपुर चौकी के निकट हाईवे किनारे राकेश यादव की 1 लाख रुपया कीमत की भैंस को चोर पिकअप में लादकर ले गये। कालीनदी पुलिस पिकेट के पास नीलू पाल के घर के सामने बंधी भैंस को खोलकर जब चोर पिकअप में चढ़ा रहे थे। खटपट की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गये। इस पर चोर नीलू की भैंस को छोड़कर भाग गये। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम ने बेवर पुलिस की सहायता से पिकअप का पीछा किया। बेवर के बझेरा गांव के निकट पिकअप खराब हो गयी। चोर पिकअप की मरम्मत करने में लगे रहे। पुलिस को आता देखचोर भैंसऔर पिकअप को छोड़कर भाग गये। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है। दोनों भैंसों को बरामद कर लिया गया है। अब पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।