गहरे पानी में डूबे छात्र को खोजने में हांफ रहे गोताखोर
Farrukhabad-kannauj News - शमसाबाद, संवाददाता। गहरे पानी में डूबे छात्र सत्यम को खोजने में गोताखोर हांफ रहे
शमसाबाद, संवाददाता। गहरे पानी में डूबे छात्र सत्यम को खोजने में गोताखोर हांफ रहे हैं।तीन दिन बीत गये हैं अब तक उसका कोई सुराग नही लगा है। इससे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। शनिवार को गोताखोर दिन भर गहरे पानी में उसे ढूंढते रहे। जैतपुर निवासी रक्षपाल का 7 वर्षीय पुत्र सत्यम गुरुवार की शाम गंगा नदी में डूब गया था जबकि उसके चार साथी बचकर निकल आये थे।सत्यम के गंगा में डूबने के बाद से लगातार गोताखोर उसकी तलाश नदी में कर रहे हैं लेकिन पानी का बहाव और गहराई अधिक होने के कारण गोताखोरों को उसे ढूंढने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों
के साथ साथ गांव के लोग भी मदद में लगे हुये हैं पर कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पूरे दिन नदी में इधर से उधर संभावित स्थान पर गोतखोर उसे तलाशने में जुटे रहे। इधर परिवार वाले भी परेशान हो रहे हैं कि उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वह गहरे पानी ेमें कहां चला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।