ईद का चांद देख गुलजार हुए बाजार
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में ईद का चांद नजर आ गया, जिससे बाजारों में देर रात तक खरीदारी का माहौल बना रहा। लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते रहे और नमाज के लिए तैयारियां चलती रहीं। ईदगाहों में नमाज का समय और...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। ईद का चांद नजर आ गया, चांद नजर आते ही मुबारकबाद दी गई। चांद रात पर ईद को लेकर बाजारों में देर रात तक खरीदारी होती रही। खरीदारी होने से देर रात तक बाजार गुलजार बने रहे। ईद का चांद होते ही महिलाएं ईद के पकवानों को बनाते की तैयारी में जुट गईं। रविवार को ईद का चांद नजर आया तो लोग खुशियों में डूब गए। चांद होते ही ईदगाहो व मस्जिदों में देर रात तक नमाज अदा करने को लेकर तैयारियां चलती रही। ईदगाहों में धूप से बचाव के इंतजाम किए जाते रहे। ईद का चांद होने के बाद मुस्लिम इलाकों में देर रात तक रौनक बनी रही। लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते रहे। जिन लोगों के रिश्तेदार व परिवार के लोग अन्य शहरों में रह रहे हैं उनको वीडियो काल के माध्यम से ईद की मुबारकबाद दी जाती रही। सऊदी अरब में रविवार को ईद होने की जानकारी से लोगो को लग रहा था कि ईद का चांद अपने यहां रविवार को हो जाएगा इसलिए ईद के चांद को लेकर लोगों में वह उत्साह नहीं दिखा जो होना चाहिए था। लेकिन मुस्लिम मोहल्लों में लोगों ने छतों पर पहुंचकर ईद के चांद के दीदार किए और खुदा से दुआ के साथ एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। शहर इमाम मुफ्ती मोअज्जम अली व शहर काजी मुताहिर अली और मौलाना सदाकत हुसैन सैथली ने बताया ईद रोजेदारों के लिए इनाम का दिन है। जिन रोजेदारों ने मुकद्दस रमजान के पूरे रोजे रखे हैं खुदा उन रोजेदारों को ईद के दिन इनाम देता है। इस लिए ईद का त्यौहार रोजेदारों के लिए सबसे बड़ा दिन होता है।
इनसेट
सेंवई मेवा से लेकर दूध की बिक्री
फर्रुखाबाद।
ईद को लेकर सेंवई मेवा और दूध की बिक्री खूब हुई। लोग खोवा भी खरीदते दिखाई दिए जिन लोगों को खोवा नही मिल सका वह हलवाई को आर्डर देते रहे और कहते दिखे कि उनको सुबह हरहाल में खोवा चाहिए है। जिन घरों में पहले से तैयारिया थी वह महिलाए ड्राईफ्रूट आदि को काट कर तैयार करने में लगी रही। उधर ईद का चांद होने के बाद ईद की नमाज को लेकर टोपियां और कपड़ो की देर रात तक जमकर खरीद हुई। सुतहट्टी बाजार, रेलवे बाजार, घुमना बाजार, फतेहगढ़ चूड़ी बाजार में देर रात तक खरीदारी होती रही। इशा की नमाज के बाद सबसे ज्यादा बाजारों में रौनक रही।
इनसेट
घर से बुजू बनाकर पहुंचे ईदगाह
फर्रुखाबाद।
नई ईदगाह कमेटी ने लोगो से अपील की है कि नमाज़ी घर से बुजू बनाकर और जानमाज आदि लेकर ईदगाह पहुंचे। बेहतर रहेगा कि लोग कोई चादर आदि लेकर पहुंचे। कमेटी के लोगो ने बताया सफो के साथ पानी का इंतजाम किया गया है लेकिन अगर लोग बुजू बनाकर आएंगे तो आसानी रहेगी।
प्रमुख ईदगाह और मस्ज़िदो मे ईद नमाज का समय
नई ईदगाह सुबह 8:15 बजे
पुरानी ईदगाह सुबह 9:00 बजे
सुनहरी मस्जिद सुबह 9:30 बजे
दरगाह हुसैनिया मुज़ीबिया सुबह 8:00 बजे
फतेहगढ़ ईदगाह सुबह 8:30 बजे
मस्जिद जान अली खां तहसील तिराहा 8:30 बजे
नंबर गेम
- 51 ईदगाह में जिले में पढ़ी जाएगी ईद की नमाज।
- 150 से अधिक मस्जिदों में भी होगी ईद की नमाज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।