अधिवक्ता संघ भी गरबा महोत्सव के विरोध में आया
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में, विहिप और बजरंग दल के बाद अधिवक्ता संघ ने भी गरबा महोत्सव के खिलाफ आवाज उठाई है। संघ के पदाधिकारियों ने डीएम से मिलकर आयोजन की अनुमति न देने की मांग की, क्योंकि प्राचार्य ने टिकट बिक्री...

फर्रुखाबाद । विहिप, बजरंग दल के बाद अब अधिवक्ता संघ भी गरबा महोत्सव के विरोध में आ गया है। अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने डीएम से भेंट कर गरबा महोत्सव को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करायी। पूर्व में डीएन डिग्री कालेज में गरबा महोत्सव के आयोजन को लेकर प्राचार्य ने मनाही कर दी थी। प्राचार्य के मुताबिक कार्यकम की टिकट बेचे जाने को लेकर जानकारी आयी थी। इसी वजह से आयोजन की अनुमति नही दी गयी थी। शुक्रवार को अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा और मांग उठायी कि इस गरबा महोत्सव की आढ़ में कारोबार हो रहा है। लिहाजा अनुमति न दी जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।