लघु आपराधिक 467 मामले चिन्हित किए गए
Farrukhabad-kannauj News - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय कुमार ने दिशा निर्देश दिये। उन्होंने 10 मई तक चिन्हित मामलों की जानजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय कुमार

फर्रुखाबाद। लघु अपराधिक और धारा 138 एनआईएक्ट मामलों को लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को होनी है। इसकी तैयारी बैठक जनपद न्यायाधीश विनय कुमार के निर्देशन में हुयी। इस बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय कुमार ने दिशा निर्देश दिये। उन्होंने 10 मई तक चिन्हित मामलों की जानकारी दी। धारा 138 एनआईएक्ट में 6 और लघु अपराध में 467 मामले चिन्हित किए जा चुके हैं। इस बैठक में न्यायिक अधिकारी घनश्याम शुक्ला, प्रीति माला चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र कुमार, जयवीर सिंह, ओमश्री चौरसिया, प्रशांत कौशिक, ज्योति सागर, अनामिका, हिमांशु नौटियाल आदि न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।