नहीं की जा रही डायबिटीज जांच, स्टाफ नर्स को चेतावनी
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। ओपीडी में आए हुये मरीजों की बीपी और डायबिटीज की जांच न

फर्रुखाबाद, संवाददाता। ओपीडी में आए हुये मरीजों की बीपी और डायबिटीज की जांच न किए जाने में राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने स्टाफ नर्स जोशविन पीटर को चेतावनी पत्र जारी कर दिया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा हैकि स्टाफ नर्स की ओर से राजकीय कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है जो कि घेार लापरवाही का प्रतीक है। उन्होंने स्टाफ नर्स से स्पष्टीकरण तीन दिवस में उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। कहा कि स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर दंडात्मक कार्रवाईके लिए उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।