Thieves Challenge Police Multiple Burglaries in Rajepur Village तीन घरों से नगदी के साथ सोने चांदी के जेवर ले गये चोर , Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsThieves Challenge Police Multiple Burglaries in Rajepur Village

तीन घरों से नगदी के साथ सोने चांदी के जेवर ले गये चोर

Farrukhabad-kannauj News - राजेपुर के बमियारी गांव में चोरों ने तीन घरों में धावा बोलकर नगदी और जेवरात चुरा लिए। पुलिस अपराधियों को पकड़ने में असफल रही है, जिससे ग्रामीण चिंतित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 1 April 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
तीन घरों से नगदी के साथ सोने चांदी के जेवर ले गये चोर

राजेपुर, संवाददाता। चोर पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं। आए दिन चोरी कर पुलिस क ो चुनौती दे रहे हैं। चोरेां के गिरोह को पकड़ने में पुलिस पूरी तरह से फेल हो रही है। बमियारी गांव में रविवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। तीन घरों से नगदी के साथ सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गये। घटना को लेकर पुलिस को सूचना दे दी गयी है। ग्रामीण घबराये हुये है। गांव में पुलिस का गश्त नही हो रहा है। इससे ग्रामीणों की बेचैनी बढ़ी हुयी है। चोरों ने रात में विनोद अवस्थी के घर को निशाना बनाया। दरवाजा तोड़कर चोर घर के अंदर घुसे। घर के अंदर से करीब पांच हजार रुपये की नगदी के साथ सोने चांदी के जेवरात चुरा लिये। दिलीप यादव के घर दीवार फांदकर चोर घुसे। 54 हजार रुपये की नगदी के साथ झाले, हार, पायल, घरेलू सामान पार कर लिया। पंकज अवस्थी के घर से चोर घरेलू सामान और पीतल के बर्तन चुरा ले गये। ग्रामीणों को चोरी का जब पता चला तो अन्य लोगों को जानकारी दी गयी। इस पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंंच गये। घटना की जानकारी मिलते ही थाने के प्रभारी निरीक्षक ने फारेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी गयी है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिया है। ग्रामीण भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिरकार गांव में चोर कहां से आ गये है। ग्रामीणो ने बताया कि गांव में पूर्व में भी चोरी की घटनायें हो चुकी हैं। पुलिस इस क्षेत्र में गश्त तेज करे जिससे कि चोरी की घटनायें रुक सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।