घर के कमरे में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद में एक युवक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक सत्येंद्र शराब पीने का आदी था और अपने ससुराल में मजदूरी कर रहा था। उसकी मां ने शव...

मोहम्मदाबाद, संवाददाता। घर के कमरे में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरवाजा तोड़कर उसका शव फांसी के फंदे से उतारा गया। घटना को देखते हुये पुलिस ने जांच की। वह शराब पीने का आदी भी था। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रठौरा नगला नीम गांव निवासी 30 वर्षीय सत्येंद्र अपनी पत्नी अर्चना तथा डेढ़ वर्षीय पुत्री छवि के साथ अपनी ससुराल थाना नवाबगंज के गांव दौलतपुर में रहता था l ससुराल में ही मजदूरी करके जीवन यापन करता था l 17 मार्च को वह अपने गांव रठौरा नगला नीम आया था l 19 मार्च की रात 9:30 बजे अपने पैतृक घर के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके ,कमरे के अंदर बंधी बकरी की रस्सी खोलकर पंखे के कुंडे के सहारे फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l सुबह सोकर उठी मृतक की मां कुसमा देवी ने जब पुत्र के शव को लटकता हुआ देखा तो उसकी चीख निकल गई l चीख पुकार सुन स्वजन एवं ग्रामीण एकत्रित हो गए l स्वजनों ने दरवाजा तोड़कर सत्येंद्र के शव को नीचे उतारा l स्वजनो ने पुलिस एवं उसकी पत्नी को सूचना दी l सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की l पत्नी अर्चना की सूचना पर उप निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा l मृतक तीन भाइयों आदेश, नीलू में बीच का था l पिता की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है l मृतक के एक डेढ़ वर्षीय पुत्री छवि है l पत्नी अर्चना ,मां कुसमा देवी एवं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है l प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मृतक शराब पीने का आदी था l अधिकतर शराब की नशे में रहता था l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।