पत्नी की उसके प्रेमी से शादी, पति ने आशीर्वाद देकर दोनों को हंसी-खुशी किया विदा
- यूपी के फर्रुखाबाद में पत्नी की उसके प्रेमी से शादी हुई। एक दूसरे को माला पहनाकर और प्रेमी मनोज के पैर छूकर विवाह की रस्म अदायगी की । शादी में शामिल पहले पति ने आशीर्वाद देकर दोनों को हंसी-खुशी विदा किया।

यूपी के फर्रुखाबाद में कायमगंज तहसील में मंगलवार को एक रोचक मामला देखने को मिला। जहां एक अधिवक्ता के आफिस (बस्ते) में एक युवक और महिला का विवाह संपन्न कराया गया। खास बात यह रही की इस प्रेम विवाह में महिला का पहला पति भी शामिल हुआ । जिसने आशीर्वाद देकर अपनी पत्नी को दूसरे पति के साथ विवाह कर विदा किया।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला धनी निवासी याद राम की पुत्री वैष्णवी का विवाह दो साल पहले कासगंज जनपद के थाना पटियाली के गांव नगला कछियां औरंगाबाद निवासी भंवर सिंह के पुत्र राहुल के साथ हुआ था। 2 साल तक सब ठीक-ठाक चला रहा फिर अचानक दोनों में विवाद हो गया। दोनों ने अलग रहने का फैसला किया। जिसके चलते वह अपने मायके आ गई । मंगलवार को प्रेमी मनोज के साथ वह कायमगंज तहसील पहुंची साथ मे उसका पति था। यहां पर एक अधिवक्ता के माध्यम से उन्होंने स्टांप पर अलग-अलग रहने का निर्णय लेते हुए लिख कर दिया।इसके बाद वैष्णवी के दूसरे विवाह का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें वैष्णवी ने मनोज के साथ अपने पहले पति की मौजूदगी में अधिवक्ता के दफ्तर पर ही एक दूसरे को माला पहनाकर और मनोज के पैर छूकर विवाह की रस्म अदायगी की । उसके पहले पति ने भी उसे हंसी खुशी विदा किया।
देवरिया में भी पति ने प्रेमी के साथ शादी करा दी गई थी
इससे पहले देवरिया के एक पति ने अपनी पत्नी का प्रेमी के साथ विवाह करा दिया था। दोनों की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी। भतीजे के बर्थडे में शामिल होने का बहाना कर मायके आई नव विवाहित प्रेमी के घर पहुंच गई थी। मामले का खुलासा होने के बाद मायके और ससुराल पक्ष के मौजूदगी में नवविवाहिता की उसके प्रेमी के साथ शादी करा दी गई थी। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक युवती का विवाह इसी साल 24 जून को कुशीनगर जिले के एक युवक से हिंदू रीति रिवाज से हुआ था। विवाह से पहले ही युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। विवाह के महज 10 दिन बाद विवाहिता ससुराल वालों से भतीजे का बर्थडे होने की बात कहकर और मायके के लिए निकली और अपने प्रेमी के घर पहुंच गई थी।