Consumers Face Issues as New Passbooks Unavailable at Khaga Post Office खागा में नई पासबुकों का टोटा, उपभोक्ता परेशान, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsConsumers Face Issues as New Passbooks Unavailable at Khaga Post Office

खागा में नई पासबुकों का टोटा, उपभोक्ता परेशान

Fatehpur News - -बीते तीन माह से उपभोक्तओं को पासबुक इश्यू नहीं हो पा रही है खागा में नई पासबुकों का टोटा, उपभोक्ता परेशानखागा में नई पासबुकों का टोटा, उपभोक्ता परेशा

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 24 April 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
खागा में नई पासबुकों का टोटा, उपभोक्ता परेशान

खागा। नगर के डाकघर समेत उप डाक शाखाओं में नया खाता खुलवाने वाले उपभोक्ताओं को पिछले तीन माह से पासबुक नहीं मिल पा रही है। जिससे डाकघर उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण डाकघर कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के बीच पासबुक नहीं मिलने को लेकर आपस में झड़प भी हो जाती है। नगर के चौड़ाखेर मुहल्ला निवासी विनोद त्रिवेदी, अम्बेडकर नगर मुहल्ला निवासी तोता सिंह, नयापुरवा निवासी रामबिहारी, मानू का पुरवा निवासी मो कफील, खैरई निवासी मो आरिफ, देवीनगर हरदों निवासी जयपाल, कुंभीपुर निवासी हेमचन्द्र वर्मा आदि डाकघर उपभोक्ताओं ने आक्रोश जाहिर करते हुए बताया कि बीते तीन माह से पोस्टआफिस प्रशासन रोजाना नए बचत खाते, सुकन्या समृद्धि खाते आदि खाते तो खोल रहा है लेकिन नए उपभोक्ताओं को पासबुक इश्यू नहीं की जा रही है।

जबकि हर महीने उनके खाते में धनराशि जमा की जा रही है। ऐसे में कई बार गफलत की स्थिति बनी रहती है। खागा डाकघर निरीक्षक सर्वेश वर्मा का कहना रहा कि काफी समय से पूरे जिले में नई पासबुक स्टाक में नहीं है। फंड नहीं होने से पीएसडी नई पासबुक नहीं छाप पाया था लेकिन अब ये समस्या समाप्त हो गई है, जल्द ही उपभोक्ताओं को नई पासबुक उपलब्ध होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।