DLEd Semester Exams for 2023 Batch Begin in Fatehpur 2430 Trainees Participating आठ केंद्रों पर डीएलएड सेमेस्टर की परीक्षा आज, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsDLEd Semester Exams for 2023 Batch Begin in Fatehpur 2430 Trainees Participating

आठ केंद्रों पर डीएलएड सेमेस्टर की परीक्षा आज

Fatehpur News - -सीसीटीवी व पर्यवेक्षक की निगरानी में सेमेस्टर परीक्षा -सीसीटीवी व पर्यवेक्षक की निगरानी में सेमेस्टर परीक्षा -सीसीटीवी व पर्यवेक्षक की निगरानी में से

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 3 April 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
आठ केंद्रों पर डीएलएड सेमेस्टर की परीक्षा आज

फतेहपुर। डायट समेत 38 निजी डीएलएड संस्थानों से प्रशिक्षण पा रहे डीएलएड सत्र 2023 बैच के द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं की परीक्षाएं तीन से शुरू होकर पांच अप्रैल तक चलेगी। इसके लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सहित 38 अन्य निजी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों की डीएलएड सत्र 2023 बैच के द्वितीय सेमेस्टर एवं डीएलएड सत्र 2018, 21 और 22 बैच के अवशेष प्रशिक्ष शामिल होंगे। परीक्षा में 2430 डीएलएड प्रशिक्षु शामिल होंगे। परीक्षाएं तीन अप्रैल यानि आज से शुरू होंगी जो पांच अप्रैल तक चलेंगी।

इसके लिए जीआईसी, जीजीआईसी, श्री निरंकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज, सदाशिव इंटर कॉलेज रेल बाजार, राजकीय मॉडल स्कूल दनियालपुर, एएस इंटर कॉलेज, पीसीसी हुसेनगंज, परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

डीएलएड परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे व पर्यवेक्षक की निगरानी में संपन्न कराई जाएंगी। डायट प्राचार्य संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि सभी केंद्रों के प्रधानाचार्यों को सेमेस्टर परीक्षा के लिए केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के आदेश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।