DM and SP Inaugurate Ramayana and Address Public Grievances in Khaga सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम एसपी ने सुनी शिकायते , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsDM and SP Inaugurate Ramayana and Address Public Grievances in Khaga

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम एसपी ने सुनी शिकायते

Fatehpur News - -सम्पूर्ण समाधान में पांच सौ शिकायत, 17 हुई निस्तारित -सम्पूर्ण समाधान में पांच सौ शिकायत, 17 हुई निस्तारित -सम्पूर्ण समाधान में पांच सौ शिकायत, 17 हु

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 6 April 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम एसपी ने सुनी शिकायते

फतेहपुर। तहसील खागा परिसर में स्थित मंदिर पहुंचकर डीएम रविन्द्र सिंह, एसपी धवल जायसवाल ने माथा टेका और विधिवत पूजन अर्चन उपरांत अखंड रामायण का शुभारंभ किया। इसके बाद आयोजित सम्पूर्ण समाधान में फरियादियों की शिकायतों को सुनकर जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। खागा के सभागार में कृषि, राजस्व, पुलिस, सिंचाई, शिक्षा, पेंशन, आवास, शौचालय, नलकूप, चकबंदी, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागो से संबंधित शिकायते पहुंची।

जहां पर भूमि कब्जा, चकरोड, घूर गडढ़ो पर कब्जा के अलावा पुलिस विभाग की अधिक शिकायते रही। इस दौरान 248 के सापेक्ष आठ का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि सदर में एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने 114 शिकायतों के सापेक्ष छह निस्तारित की। जबकि बिंदकी में सीडीओ पवन कुमार मीना ने 171 शिकायतों सुनी और तीन मौके पर निस्तारित कराई।

समाधान दिवस में कुल 533 के सापेक्ष 17 निस्तारित हुई। अधिकारियों ने संबंधित विभाग को शिकायतों को जल्द हल कराए जाने के निर्देश दिए। यहां एसडीएम खागा अभिनीत, सीओ, सीएमओ राजीय नयनगिरी, डीडीओ प्रमोद सिंह चंद्रौल सहित समस्त अधिकारी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।