बहुआ नपं में 1.51 करोड़ से सुधरेगी जलनिकासी
Fatehpur News - -पांच स्थानों पर नाला निर्माण से बाशिंदों को सहुलियत -पांच स्थानों पर नाला निर्माण से बाशिंदों को सहुलियत -पांच स्थानों पर नाला निर्माण से बाशिंदों को

फतेहपुर। बारिश के वक्त सड़कों तक जलजमाव और चोक व बजबजाती नालियों की दुश्वारियों से बाशिंदों का मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अब यहां के वाशिंदों के लिए इससे राहत मिल सकेगी। पांच स्थानों पर नाला निर्माण को शासन से स्वीकृति मिलने के साथ प्रथम किश्त भी अवमुक्त हो गई है। बारिश से पूर्व ही समस्या समाप्त किए जाने को नगर पंचायत द्वारा जल्द निर्माण कार्य शुरु कराया जाएगा। जनपद की बहुआ नगर पंचायत में बारिश के दरमियां विभिन्न वार्डो में जलभराव से लेकर बजबजाते व चोक नाले नालियां परेशानियों का सबब बने थे। इसके साथ ही जलजमाव की समस्या भी बनी रहती थी। जिसको देखते हुए पूर्व में बाशिंदों ने कई दफा जिम्मेदारों को अवगत कराया था लेकिन कार्रवाई मात्र सफाई तक सीमित थी। लंबे समय से चली आ रही समस्या को देखते हुए आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा वर्मा ने पिछले वर्ष अगस्त माह में शासन से पत्राचार किया था।
जिसके बाद विभिन्न वार्डो में नाला निर्माण के लिए शासन से 1,51,21,000 की स्वीकृति मिल गई है। जिससे वार्ड नं एक में सर्वोदय नगर में तीन सौ, इसी वार्ड में तीन सौ मीटर दूसरे स्थान पर, वार्ड नं तीन शास्त्री नगर में 190 मीटर, वार्ड नं नौ जवाहर नगर में 250 मीटर व इसी वार्ड में दूसरे स्थान पर 220 मीटर का नाला निर्माण होना है। जिसके लिए शासन से प्रथम किश्त के रूप में 38 लाख अवमुक्त हो चुके है। नाला निर्माण से बाशिंदों को सहुलियत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।