हत्या का खुलासा न होने पर थाने में गरजी गुलाबी गैंग
Fatehpur News - -दो माह पूर्व हुई थी हत्या, कार्यशैली पर उठाए सवाल -दो माह पूर्व हुई थी हत्या, कार्यशैली पर उठाए सवाल -दो माह पूर्व हुई थी हत्या, कार्यशैली पर उठाए सवाल

जहानाबाद। लगभग दो माह पूर्व खेतों में संदिग्ध अवस्था में मिले शव के मामले का खुलासा न होने पर गुलाबी गैंग की महिलाओं ने थाने का घेराव किया। पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने की आवाज बुलंद की। बाद में सीओ को ज्ञापन भी सौंपा। सीओ के आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुई। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाएं नारेबाजी करते हुए थाना का घेराव कर लिया। जहां पर गैंग की लीडर हेमलता पटेल ने बताया कि बुढ़वा में किसान विभू सिंह का हत्यायुक्त शव बीते 8 फरवरी को खेत में पड़ा मिला था। जिसके गले व चेहरे पर चोटो के निशान से हत्या की आशंका जताई गई थी। आरोप लगाया कि पहले तो पीड़ित एफआईआर दर्ज कराने को भटकते रहे और एसपी के निर्देश पर दस दिन बाद दर्ज हुई थी और अब पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर हो रहे हैं। दो माह बीतने के बाद भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।
कहा कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर कंजरन डेरा गांव में अवैध शराब निर्माण का काला कारोबार फलता है। पीड़ित परिवार को न्याय के साथ शराब के कारोबार को बंद कराने की मांग की। सीओ वीरसिंह ने घटना का खुलासा करने के साथ आरोपितों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया। यहां पर सरला सिंह, अनीता सचान, उत्तरा देवी, शशिकला, नीता, संयोगिता सहित तमाम महिलाएं रही।
जिले के हथगांव थाना के अखरी में हुए ट्रिपल मर्डर पर रोष जताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग रखी। उन्होंने सीएम को संबोधित ज्ञापन सीओ को सौंपते हुए बढ़ रहे अपराधों व पर लगाम लगाने व लड़खड़ाई कानून व्यवस्था को सुधारने की मांग रखी। साथ ही पीड़ितों की त्वरित सुनवाई व न्याय दिलाए जाने की मांग रखी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।