High Tension Line Causes Fire 20 Bigha Wheat Crop Destroyed in Rewari Village एचटी लाइन टूटने से 20 बीघा की फसल राख, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsHigh Tension Line Causes Fire 20 Bigha Wheat Crop Destroyed in Rewari Village

एचटी लाइन टूटने से 20 बीघा की फसल राख

Fatehpur News - -शुक्रवार देर रात तार टूटकर खेत में गिरने से लगी आग -शुक्रवार देर रात तार टूटकर खेत में गिरने से लगी आग -शुक्रवार देर रात तार टूटकर खेत में गिरने से लगी आग

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 12 April 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
एचटी लाइन टूटने से 20 बीघा की फसल राख

मुरादीपुर। कल्याणपुर थाना के अहिरनखेड़ा मजरे रेवाड़ी गांव में शुक्रवार देर रात एचटी लाइन का तार टूटकर खेतों में गिरने से आग लग गई। जब तक आग बुझाई जाती करीब 20 बीघे की गेंहू की फसल जलकर राख हो चुकी थी। फसल जलने से किसान बेहाल हैं। शनिवार सुबह राजस्व टीम मौके पर नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट बनाने के लिए पहुंची थी। अहिरनखेड़ा निवासी धर्मेंद्र कुमार यादव के खेत में रात करीब एक बजे एचटी लाइन का तार टूटकर गिर गया। तार से उठ रही चिंगारी गेहूं के खेत में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने रेवाड़ी फीडर में सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद सौंरा से पानी के चार टैंकर मंगा कर पुलिस की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई।

तब तक अहिरनखेड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार यादव, उमेश पाल व रामपुर गांव निवासी जय नारायण, राजाराम, शंकर व विजयपाल के करीब 20 बीघा गेहूं जलकर राख हो गए थे। थाना प्रभारी विनोद मिश्र ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।