Increase in Thefts in Khaga Police Investigates Suspects नई बाजार में बंद पड़े तीन घरों में लाखों की चोरी, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsIncrease in Thefts in Khaga Police Investigates Suspects

नई बाजार में बंद पड़े तीन घरों में लाखों की चोरी

Fatehpur News - -आए-दिन चोरों की धमाचौकड़ी से नगरवासियों में दहशत-आए-दिन चोरों की धमाचौकड़ी से नगरवासियों में दहशत-आए-दिन चोरों की धमाचौकड़ी से नगरवासियों में दहशत-आए

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 27 March 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
नई बाजार में बंद पड़े तीन घरों में लाखों की चोरी

खागा। नगर में आए-दिन चोरों की धमाचौकड़ी से लोगों की नींद हराम हो गई। चोरों ने नगर के रामनगर, विजयनगर, हरदों, नईबाजार समेत कई मोहल्लों में बीते एक माह के अन्तराल में अज्ञात चोरों ने दो दर्जन से अधिक सूने बंद पड़े मकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए नकदी, लाखों रूपए कीमत के जेवरात समेत गृहस्थी का सामान पार कर दिया। चोरी की घटनाओं को खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस करीब बीस संदिग्धों को बुलाकर पूछताछ कर चुकी है लेकिन घटनाओं के खुलासे को लेकर पुलिस के हाथ खाली है। वहीं आए दिन चोरों की घटनाओं से नगरवासियों में दहशत के साथ खाकी की कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

बुधवार रात चोरों ने नगर के नई बाजार मुहल्ला निवासी अवधेश अग्रहरि के सूने पड़े बंद मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और करीब साठ से सत्तर किलो वजन के फूल व पीतल के बर्तन अपने साथ उठा ले गए। इसके बाद चोरों ने पड़ोसी प्रमोद कुमार व ओमप्रकाश के घरों का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया किन्तु अपने साथ कुछ ले नहीं जा सके। चोरी की घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

पुलिस का कहना है कि अज्ञात चोर नगर में भ्रमण कर सूने पड़े बंद मकानों की रेकी करने के बाद चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। नगरक्षेत्र में फेरी लगाने वाले, कबाड़ बीनने वाले, समेत संदिग्धों को पकड़कर पूंछतांछ में जुटी है जल्द ही नगरक्षेत्र में होने वाली चोरी की घटनाओं का खुलासा जल्द किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।