Jain Community Celebrates Lord Mahavir Jayanti with Peace Yagna and Community Service हिंसा पीड़ित विश्व राह महावीर की तकता है........, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsJain Community Celebrates Lord Mahavir Jayanti with Peace Yagna and Community Service

हिंसा पीड़ित विश्व राह महावीर की तकता है........

Fatehpur News - -धूमधाम से मनाई गई 24वें तीर्थंकर की जयंती -धूमधाम से मनाई गई 24वें तीर्थंकर की जयंती -धूमधाम से मनाई गई 24वें तीर्थंकर की जयंती

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 11 April 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
हिंसा पीड़ित विश्व राह महावीर की तकता है........

फतेहपुर। चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन गुरुवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती शहर सहित जहानाबाद स्थित दिगम्बर जैन मंदिरों में धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वर्तमान परिवेश को देखते हुए विश्व शांति महायज्ञ का भी आयोजन किया गया। वहीं रेडक्रास सोसाइटी द्वारा फल वितरण व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दोनों मंदिरो में सर्वप्रथम भगवान का नित्य नियम प्रक्षालन, पूजन आदि के आयोजन के साथ ही भगवान महावीर का पंचाभिषेक कर विशेष पूजन किया गया। शहर के नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में समाधिष्ट आचार्य विद्यासागर जी महाराज की शिष्या श्वेता दीदी ने विशेष मंत्रोच्चारण के मध्य शांतिधारा करवाई। भगवान का पालना भी झुलाया गया।

दोपहर को भजन के साथ ही संध्या के समय महाआरती हुई। समाज के लोगों ने महावीर भगवान का आह्वान करते हुए कहा कि ‘हिंसा पीड़ित विश्व राह महावीर की तकता है-वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता है। श्वेता दीदी ने बताया कि वर्तमान में मनुष्य ने धरती को नष्ट करने की क्षमता विकसित कर ली है। ऐसे में भगवान महावीर का अहिंसा का सिद्धांत धरती को बचा सकता है। कहा कि देशों के बीच बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए महावीर स्वामी के संदेश को समझना जरूरी है। उन्होंने युवाओं को आत्म संयम का संदेश दिया। बताया कि भगवान महावीर का जन्म उस समय हुआ था जब हिंसा-पशु बलि, जात-पात का भेदभाव बढ़ गया था।

उन्होंने दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाते हुए ‘जीयो और जीने दो का संदेश दिया। बताया कि समृद्ध जीवन और आंतरिक शांति के लिए भगवान ने पांच मूलगुणों को आत्मसात करने पर बल दिया था, जिसमें अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह शामिल हैं। इस मौके पर नरेंद्र चंद्र, दीपक, अजय, संदीप, कुशल, शोभित, हर्ष, श्रेष्ठ, ओम, निशू, अनमोल, प्रीती, सीमा, कांती, रीना, पूजा, स्वाती, गुनगुन, माही, रिद्धी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।