संशोधित-हादसे में दम्पति की मौत पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट
Fatehpur News - -बहन के घर से पत्नी को साथ लेकर लौट रहा था पति -बहन के घर से पत्नी को साथ लेकर लौट रहा था पति -बहन के घर से पत्नी को साथ लेकर लौट रहा था पति

असोथर। थाना क्षेत्र के कुशुंभी गांव के पास मंगलवार देर शाम ट्रैक्टर की टक्कर से जान गंवाने वाले बाइक सवार दम्पति के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज तलाश शुरु कर दी है। बता दें कि असोथर थाना के मनावा गांव निवासी 25 वर्षीय पंकज यादव की पत्नी रीता देवी अपनी बहन के यहां जैतपुर शाह थाना गाजीपुर गई थी। मंगलवार को पंकज पत्नी को लाने जैतपुर गया था। देर शाम वहां से पत्नी को साथ लेकर घर लौट रहा था। रमवा कुशुंभी मार्ग पर ईंट भट्ठे के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची। दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। मृतक के पिता अमर सिंह यादव की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।