Tribute to Tourists Killed in Pahalgam Attack Demands for Increased Wages and Job Security for Sanitation Workers सफाई कर्मियों की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsTribute to Tourists Killed in Pahalgam Attack Demands for Increased Wages and Job Security for Sanitation Workers

सफाई कर्मियों की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

Fatehpur News - -वेतन बढ़ाए जाने के साथ ही पीएफ का लेखाजोखा मांगा -वेतन बढ़ाए जाने के साथ ही पीएफ का लेखाजोखा मांगा -वेतन बढ़ाए जाने के साथ ही पीएफ का लेखाजोखा मांगा

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 24 April 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
सफाई कर्मियों की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

फतेहपुर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के तत्वाधान में पीरनपुर स्थित बाल्मीकी पार्क में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे जाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही वेतन बढ़ाए जाने के साथ पीएफ का लेखाजोखा मांगा गया। प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि महाकुंभ के दौरान सीएम ने कर्मचारियों का वेतन 16 से 20 हजार तक किए जाने की घोषणा की थी। मांग करते हुए कहा कि जल्द शासनादेश जारी कर वेतन बढ़ाया जाए। साथ ही सफाई कर्मचारियों को संविदा आउटसोर्सिंग समाप्त कर परमानेंट किया जाए। चंद्रप्रकाश ने कहा कि संविदा सफाई कर्मचारियों का जमा पीएफ के पैसे को वापस किया जाए। वहीं गर्मी को देखते हुए सुबह 5:00 से 12:00 बजे तक काम लिया जाए। सफाई कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार छट्टियां दी जाएं।

साथ ही साप्ताहिक अवकाश दिया जाए, अरुण पाल ने कहा कि सफाई कर्मचारी के साथ किसी भी तरह की अभद्रता होने पर विभाग द्वारा उन्हे न्याय दिलाया जाए, साथ ही आउटसोर्सिंग कर्मचारी की मृत्यु पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। बैठक के अंत में पहलगाम में होने वाले आतंकी हमले की निंदा करते हुए मारे जाने वाले पर्यटकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर संजय कुमार, केशव प्रसाद, राजेश कुमार उर्फ बबलू पुरी, रामबाबू बक्शी, प्रदीप, गरीबे, रानी, सजनी, ननकी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।