यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए करें आवेदन
Fatehpur News - -परिषद ने जारी किया कम्पार्टमेंट परीक्षा का कार्यक्रम-परिषद ने जारी किया कम्पार्टमेंट परीक्षा का कार्यक्रम-परिषद ने जारी किया कम्पार्टमेंट परीक्षा का

फतेहपुर। यूपी बोर्ड द्वारा संचालित वर्ष 2025 की हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का ऑनलाइन आवेदन करना होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 जून की मध्यरात्रि 12 बजे तक आवेदन स्वीकार किया जा जाएंगे। परिषद ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए एक विषय और कम्पार्टमेंट परीक्षा के अंतर्गत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए दो विषयों में से केवल किसी एक विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। परीक्षा शुल्क 256.50 रुपये निर्धारित है। परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग से सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में, कृषि भाग-1 एवं 2 में निर्धारित विषयों में से किसी एक प्रश्न पत्र में एवं व्यावसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्न पत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी सम्मिलित होने के लिए अर्ह माने जाएंगे।
इनका परीक्षा शुल्क 306 रुपये निर्धारित है। डीआईओएस कार्यालय के अनुसार परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क को कोषागार में चालान के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के मद में जमा करें। शुल्क के चालान की मूल प्रति के साथ हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट, कम्पार्टमेंट परीक्षा एवं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के ऑनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति को डाउनलोड कर क्षेत्रीय कार्यालय को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजना आवश्यक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।