Father and daughter died due to roof collapse during heavy storm and rain लखीमपुर खीरी में कुदरत का कहर, तेज आंधी और बारिश में ढह गया छप्पर, पिता-पुत्री की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsFather and daughter died due to roof collapse during heavy storm and rain

लखीमपुर खीरी में कुदरत का कहर, तेज आंधी और बारिश में ढह गया छप्पर, पिता-पुत्री की मौत

लखीमपुर खीरी के मझगईं क्षेत्र में बुधवार को तेज हवा और बारिश के कारण एक मकान का छप्पर गिर गया। जिससे पिता-पुत्री की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए।

Pawan Kumar Sharma भाषा, लखीमपुर खीरीWed, 21 May 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
लखीमपुर खीरी में कुदरत का कहर, तेज आंधी और बारिश में ढह गया छप्पर, पिता-पुत्री की मौत

यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार को कुदरत का कहर देखने को मिला। दरअसल मझगईं क्षेत्र में बुधवार को तेज हवा और बारिश के कारण एक मकान का छप्पर गिर गया। उसमें दबकर पिता-पुत्री की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना मझगईं थाना क्षेत्र के पटिया फार्म में हुई। तेज हवा और बारिश के बीच एक मकान की छत अचानक ढह गयी। उसके नीचे दबकर 45 साल के जसपाल सिंह और उसकी 10 वर्षीय बेटी रमनदीप कौर की मौत हो गई। इस घटना में परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। इस मामले में निघासन के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) राजीव निगम अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे और उन्हें हर संभव आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।

वहीं, बुधवार सुबह तेज हवा के साथ हुई भारी बारिश के कारण जिले के विभिन्न हिस्सों में काफी नुकसान हुआ है। खराब मौसम ने पलिया और निघासन तहसीलों को बुरी तरह प्रभावित किया, जहां पेड़ उखड़ गए, छप्पर उड़ गये और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

ये भी पढ़ें:शादी में डांस के दौरान बवाल, कार चढ़ाकर युवक को कुचला, तीन घायल
ये भी पढ़ें:20 सेकंड में 14 चप्पल… बाइक पर युवती ने युवक को पीटा, चुपचाप सहता रहा लड़का

23 मई से पूरे यूपी में बूंदाबांदी के आसार

प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश में 23 मई को आंधी और बूंदाबांदी के आसार हैं। जिसके चलते तापमान में मामूली गिरावट आने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार निचले क्षोभमंडल में प्रदेश के दक्षिणी भाग से होकर पाकिस्तान से बांग्लादेश तक विस्तृत द्रोणी के कारण चल रही आर्द्र पुरवा के प्रभाव से बुन्देलखण्ड को छोड़कर प्रदेश के अन्य हिस्सों में दैनिक उतार चढ़ाव के बावजूद यद्यपि अधिकतम तापमान सामान्य अथवा सामान्य से कम बने हुए हैं। हालांकि वायुमण्डलीय आर्द्रता का स्तर बढ़ने से आभासी तापमान वास्तविक तापमान से अधिक होने के परिणामस्वरूप उमस भरी गर्मी अभी भी जारी है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |