भक्त जाएंगे अमरनाथ सरकार दहशतगर्दों को सबक सिखाए
Firozabad News - फिरोजाबाद से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु अपनी तैयारियों में लगे हैं। आतंकवादी हमलों की चिंता के बावजूद, भक्तों को सरकार पर भरोसा है कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। भोजन कैंपों की पूर्ण...

फिरोजाबाद। अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों ने अपनी तैयारियों से कदम पीछे नहीं खींचे हैं। वे बाबा बर्फनी के दर्शन करके ही दम लेंगे। भक्तों में आतंकी हमले को लेकर चिंता जरूर है लेकिन सरकार पर भरोसा है कि सेना का ऐसा जाल बिछ जाएगा कि कोई आतंकी यात्रा मार्ग में नहीं आ पाएगा। वहीं दूसरी ओर आतंकी हमलों को लेकर अमरनाथयात्रा मार्ग में भंडारे लगाने वाले संगठनों का कहना है कि भंडारे भले ही कम जगहों पर लगें लेकिन भक्तों के लिए पूरी सामग्री हर स्थान पर उपलब्ध मिलेगी। फिरोजाबाद से अमरनाथ यात्रा के लिए काफी श्रद्धालु जाते हैं। ऐसे में वे पहले से ही अपनी तैयारियों में जुट जाते हैं। इस बार भी फिरोजाबाद, टूंडला, शिकोहाबाद, जसराना और सिरसागंज से काफी श्रद्धालु जाने की तैयारी में हैं। मक्खनपुर से एक जत्था हर साल बर्फानी के दर्शनों के लिए जाता है। इसमें नए लोग जुड़ते हैं। इन दोनों द्वारा आतंकी हमले को लेकर कदम पीछे नहीं खींचे गए हैं। मक्खनपुर निवासी सोनवीर सिंह का कहना है कि जब बाबा के दर्शन करने जाना है तो फिर आतंकियों से भला कैसा डरना। महावीर नगर निवासी संजीव शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है। अब इन आतंकियों का अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले क्या हाल होगा ये आतंकी खुद नहीं जानते हैं। अमरनाथ के लिए जाना कैंसिल नहीं किया जा सकता।
भोजन कैंपों में नहीं होगी कोई कमी
अमरनाथ के पहलगाम और बालटाल पर भोजन कैंपों को संस्थाओं द्वारा लगाया जाता है। फिरोजाबाद और सिरसागंज, शिकोहाबाद से भोजन सामग्री को भेजा जाता है जो निशुल्क कैंप लगाकर भोजन को लगातार वितरण करती हैं। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी समिति के संस्थापक एवं सचिव कृष्ण गोपाल मित्तल उर्फ बबलू बर्फानी ने बताया कि हर साल बालटाल पर कैंप लगाए जाते हैं। भोजन की पूरी निशुल्क व्यवस्था होती है। समिति की तरह तमाम और समितियों द्वारा जगह जगह भोजन वितरण के कैंप लगाए जाते हैं। यहां पर कैंप लगाने में कोई कमी नहीं जाएगी। आतंकियों को सरकार द्वारा करारा जवाब देना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।