Cyber Crime Victim Recovers 15 77 Lakhs with Police Help साइबर ठगी के शिकार के 15.77 लाख रुपये वापस कराए , Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsCyber Crime Victim Recovers 15 77 Lakhs with Police Help

साइबर ठगी के शिकार के 15.77 लाख रुपये वापस कराए

Firozabad News - साइबर ठगों ने विभव नगर निवासी सुभाष चन्द्र शर्मा के खाते से लाखों रुपये निकाल लिए। परेशान होकर उन्होंने साइबर थाने में शिकायत की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंकों से संपर्क किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 18 April 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
साइबर ठगी के शिकार के 15.77 लाख रुपये वापस कराए

साइबर ठगों के शिकार एक पीड़ित को लाखों रुपये की धनराशि थाना साइबर अपराध पुलिस ने वापस कराई। पीड़ित ने पैसे मिलने पर राहत की सांस ली है। विभव नगर निवासी सुभाष चन्द्र शर्मा पुत्र राम निवास शर्मा के खाते से साइबर ठगों ने लाखों रुपए की धनराशि निकाल ली। सुभाष शर्मा को जब खाते से लाखों की धनराशि निकलने की जानकारी मिली तो वह परेशान हो गए। उन्होंने इस मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने प्रभारी थाना साइबर क्राइम को घटना के शीघ्र अनावरण के लिए निर्देश दिए।

थाना साइबर अपराध पर कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह थाना साइबर अपराध ने साइबर क्राइम टीम के साथ तुरंत प्रयास करते हुए सम्बन्धित बैकों व नोडल अधिकारियों को पत्राचार किया। इस तरह से पुलिस ने पीड़ित के 15,77,493 रुपये सकुशल वापस कराए। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित एवं थाना साइबर अपराध पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।