बाइक सवार औरैया के युवक की मौत
Firozabad News - आगरा फिरोजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में 32 वर्षीय ओमेंद्र सिंह की मौत हो गई। वे बाइक से आगरा जा रहे थे, तभी किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

आगरा फिरोजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार प्रातः वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम को भेजा है। जनपद औरैया के मुगरिया निवासी 32 वर्षीय ओमेंद्र सिंह पुत्र पूतन सिंह बाइक से बुधवार की प्रातः औरैया से आगरा जा रहा था। वह थाना टूंडला क्षेत्र के बाघई के समीप पहुंचा तभी किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई।
बाद में काफी भीड़ एकत्रित हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से घटना के बारे ने पूछताछ की। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।