कूटरचित अभिलेख तैयार कर 22 लाख रुपये हड़पे
Firozabad News - टूंडला में एक युवक ने कूटरचित दस्तावेज बनाकर 22 लाख रुपये हड़पने का मामला दर्ज कराया है। रिषी कुमार शर्मा ने बताया कि मोहम्मदाबाद में उसकी जमीन का फर्जी बैनामा किया गया। जब वह निर्माण कराने गए, तो पता...

टूंडला में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर एक युवक के नाम फर्जी तरीके से बैनामा कराकर 22 लाख रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। रिषी कुमार शर्मा पुत्र देवेंद्र कुमार शर्मा निवासी बहरन आगरा द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमा में कहा कि मोहम्मदाबाद में खसरा नंबर 287 रकवा में 0.324 हेक्टेयर भूमि है। 19 अक्टूबर 2024 को आधी जमीन का बैनामा तय हो गया और इकरार नामा उसके एवं गिरधारी लाल पुत्र रमेश चंद्र निवासी सरस्वती नगर के नाम में कर दिया गया। जब वह जमीन पर निर्माण कराने गए तो पता चला कि यह भूमि सोमोती देवी की है और उसने 12 फरवरी 1990 एवं 24 अप्रैल 1990 को जमीन बेच दी थी। फूल सिंह, महावीर सिंह, विजय पुत्रगण लटूरी निवासीगण मोहम्मदाबाद ने फर्जी तरीके से खतौनी में नाम चढ़वा लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।