निरीक्षण में परिचारक सहित छह शिक्षक मिले अनुपस्थित
Firozabad News - बुधवार को सभी खंड शिक्षाधिकारियों ने सदर ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में दो शिक्षक, तीन शिक्षामित्र और एक परिचारक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा...

सभी खंड शिक्षाधिकारियों ने बुधवार को सदर ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें दो शिक्षक, तीन शिक्षामित्र और एक परिचारक बिना सूचना दिए अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने संबंधितों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर बीएसए ने ब्लॉकवार सभी खंड शिक्षाधिकारियों से औचक निरीक्षण कराने का निर्णय लिया है। बुधवार को नगर शिक्षाधिकारी उपेंद्र सिंह, खंड शिक्षाधिकारी विजय सिंह, श्रीकांत पटेल, नंदलाल कुमार आदि ने सदर ब्लॉक के 50 से अधिक स्कूलों का निरीक्षण किया। जानकारी होने पर शिक्षकों में खलबली मच गई। एक दूसरे को फोन कर सूचना दी तो आनन-फानन में स्कूलों में पहुंच गए।
परिचारक सहित छह शिक्षक, शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए। अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि स्पष्टीकरण नहीं देने पर वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।