Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsMissing Boy 10-Year-Old Arpit Tomar Disappears from Nagla Khangar
हाईस्कूल का छात्र लापता, तलाश
Firozabad News - नगला खंगर के निवासी ओसमवीर के 10 वर्षीय बेटे अर्पित तौमर 20 मई से गायब हैं। अर्पित हाईस्कूल का छात्र है और हाल ही में परीक्षाफल में उत्तीर्ण हुआ था। 20 मई को शाम को वह घर से निकला था और उसके बाद से...
Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 22 May 2025 06:54 PM

थाना नगला खंगर निवासी ओसमवीर पुत्र अमृत सिंह का दस वर्षीय बेटा अर्पित तौमर 20 मई से गायब है। अर्पित हाईस्कूल का छात्र है तथा बीते दिनों आए परीक्षाफल में उत्तीर्ण भी हो गया है, लेकिन इसके बाद 20 मई को शाम साढ़े छह बजे घर से निकला था। परिजनों ने अर्पित को तलाशने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं चला। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।