कार से लाखों की शराब पकड़ी, चालक गिरफ्तार
Firozabad News - शिकोहाबाद के नसीरपुर पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ शराब तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया। कार की तलाशी में 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 36 हजार रुपए है। पुलिस ने...

शिकोहाबाद के नसीरपुर पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से शराब की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया। कार की तलाशी में लाखों की शराब बरामद हुई। कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सर्विस रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस को कार की तलाशी में लाखों की शराब बरामद हुई। पुलिस ने कार चालक संजीव कुमार निवासी दखिनारा को गिरफ्तार कर लिया।
चालक कार में अवैध तरीके से शराब की तस्करी कर कहीं जा रहा था। पुलिस को कार की तलाशी में 20 पेटी अवैध अंग्रेजी की शराब बरामद की। पुलिस ने बताया कि शराब की कीमत बाजार में लगभग 1 लाख 36 हजार रुपए है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बाहर से शराब लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।