दिनदहाड़े चालक से लूटी अंगूठी, नकदी
Firozabad News - एत्मादपुर के निकट एक रेल चालक से तीन बदमाशों ने सोने की अंगूठी, घड़ी, 300 रुपये और दो एटीएम कार्ड लूट लिए। चालक ने मालगाड़ी रोकने के बाद लूट की जानकारी जीआरपी को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर...

एत्मादपुर के नजदीक एक रेल चालक से बदमाश सोने की अंगूठी सहित अन्य सामान लूट ले गए। जिसकी जानकारी जीआरपी को दी गई है। रेलवे ड्राइवर कांति प्रसाद खुर्जा से न्यू टूंडला के लिए मालगाड़ी लेकर आए। ओवर ब्रिज पर मालगाड़ी का सिग्नल लाल होने पर उन्होंने ट्रेन रोक दी। उसी समय तीन बदमाश आए और चालक से घड़ी, सोने की अंगूठी, 300 रूपये, दो एटीएम कार्ड छीनकर भाग गए। घटना की जानकारी आरपीएफ-जीआरपी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित ट्रेन चालक से जानकारी की। जीआरपी थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया है घटना स्थल एत्मादपुर में आता है। इसलिए इस मामले में एत्मादपुर थाना पुलिस कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।