आंधी में टिनशैड पर गिरा पेड़, दबकर वृद्ध की मौत
Firozabad News - जसराना क्षेत्र में एक आंधी के दौरान खेत पर बने ट्यूबवैल की टिनशैड पर एक पेड़ गिर गया। इससे 72 वर्षीय रामभरोसे की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया और अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।...

थाना जसराना क्षेत्र में आंधी के चलते एक खेत पर बने ट्यूबवैल पर टिनशैड पर पेड़ टूटकर गिरा। इससे वृद्ध की मौत हो गई। परिवार में मौत के बाद कोहराम मच गया है। रामभरोसे (72) पुत्र सीता राम निवासी नगला पांडेय जसराना अपने खेत पर बने ट्यूबवैल की टिनशैड में लेटे हुए थे। शुक्रवार की देर रात आई आंधी के बीच टिनशैड के ऊपर एक पेड़ टूटकर गिर गया और टिनशैड टूटकर पेड़ के साथ ही नीचे आ गिरी। इसके बाद रामभरोसे उसमें दब गया। जब परिवार को पता चला तो चीख पुकार मच गई। परिवार के लोगों ने निकाला तो सांसें थम चुकी थीं। जिला अस्पताल में देर रात चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों की चीख पुकार मच गई। जो पशु टिनशैड के नीचे दबे थे उनको निकाल लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।