रिश्तेदारी से लौट रहे युवक की हादसे में मौत
Firozabad News - गुरुवार रात थाना मटसेना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान 21 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है, जो रिश्तेदारी से लौटते समय हादसे का शिकार हुआ। पुलिस ने शव...

थाना मटसेना क्षेत्र में गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। थाना मठसेना क्षेत्र के गांव रूपवास के समीप गुरुवार की रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक में टक्कर मार दी। जिसे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को की पहचान का प्रयास किया। काफी प्रयासों के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी। इधर युवक के घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने उसकी तलाश की। किसी ने उन्हें बताया रूपवास के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक में टक्कर मार दी है। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन बेटे को खोजते हुए जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने उसकी पहचान 21 वर्षीय सुमित पुत्र सत्येंद्र निवासी घाघऊ थाना नसीरपुर के रूप में की है। परिजनों ने बताया सुमित एक रिश्तेदारी से लौटकर शनिवार को घर जा रहा था। तभी रूपवास के निकट किसी वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।