वाहन की टक्कर से युवक की मौत
Firozabad News - शिकोहाबाद में एक वाहन ने बाइक सवार विक्रम को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा बोझिया कट के पास हुआ जब विक्रम सिरसागंज से अपने घर लौट रहा था। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। विक्रम...

शिकोहाबाद में नेशनल हाइवे पर बोझिया कट के पास वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। विक्रम (40) पुत्र प्रह्लाद निवासी आदर्शनगर रूपनगर शुक्रवार की रात बाइक से एक कार्यक्रम में सिरसागंज से प्रतिभाग कर अपने घर पर आ रहे थे। जब युवक की बाइक बोझिया के पास पहुंची थी कि तभी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही परिजन रोते बिलखते हुए पहुँच गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतक अपने पीछे दो बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।