Tragic Accident in Shikohabad Hit-and-Run Claims Young Biker s Life वाहन की टक्कर से युवक की मौत, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTragic Accident in Shikohabad Hit-and-Run Claims Young Biker s Life

वाहन की टक्कर से युवक की मौत

Firozabad News - शिकोहाबाद में एक वाहन ने बाइक सवार विक्रम को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा बोझिया कट के पास हुआ जब विक्रम सिरसागंज से अपने घर लौट रहा था। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। विक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 13 April 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
वाहन की टक्कर से युवक की मौत

शिकोहाबाद में नेशनल हाइवे पर बोझिया कट के पास वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। विक्रम (40) पुत्र प्रह्लाद निवासी आदर्शनगर रूपनगर शुक्रवार की रात बाइक से एक कार्यक्रम में सिरसागंज से प्रतिभाग कर अपने घर पर आ रहे थे। जब युवक की बाइक बोझिया के पास पहुंची थी कि तभी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही परिजन रोते बिलखते हुए पहुँच गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतक अपने पीछे दो बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।