Tragic Suicide Youth Hangs Himself Near FS University in Shikohabad पारिवारिक विवाद में फांसी लगाकर दी जान , Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTragic Suicide Youth Hangs Himself Near FS University in Shikohabad

पारिवारिक विवाद में फांसी लगाकर दी जान

Firozabad News - शिकोहाबाद के बालाजी क्षेत्र में एक युवक ने परिवारिक कारणों से पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पल्सर बाइक लावारिस अवस्था में मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जांच की और मृतक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 20 April 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
पारिवारिक विवाद में फांसी लगाकर दी जान

शिकोहाबाद तहसली के बालाजी क्षेत्र में एफएस विवि के पास एक पल्सर बाइक सवार युवक ने बाइक को नहर पटरी पर लावारिस अवस्था में खड़ी कर पारिवारिक कारणों से पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली। उसकी मौत हो गई। रविवार की सुबह एफएस विवि के निकट एक पल्सर बाइक लावारिस अवस्था खड़ी हुई मिली। जब लोगों ने बाइक को लावारिस अवस्था में खड़े देखा तो घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने बाइक को थाने ले आई। पुलिस को बाइक सवार के आत्महत्या की भनक नहीं लग सकी। शाम को प्रकाश पुत्र अजब सिंह ने सूचना दी कि भूड़ा नहर बालाजी मंदिर के पास नहर पटरी के अंदर एक युवक ने पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। उसके बाद शव की तलाशी ली। तलाशी में मृतक की जेब से एक मोबाइल, बाइक की चाबी मिली।

बाइक नम्बर के आधार बाइक कलक्टर सिंह पुत्र सरोज सिंह निवासी नगला सकटू थाना खैरगढ़ के नाम पर दर्ज मिली। फोन पर मृतक की शिनाख्त लवकुश यादव पुत्र कलेक्टर सिंह निवासी नगला सकटू थाना खैरगढ़ पुलिस ने तत्काल ही फील्ड यूनिट की टीम को बुला मामले की जांच कराई। परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।