बोर्ड ने अभिलेखों में त्रुटि सुधार का दिया अवसर
Firozabad News - फिरोजाबाद में यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को शैक्षिक अभिलेखों में सुधार का अंतिम अवसर दिया है। डीआईओएस कार्यालय में मंगलवार को छात्रों और शिक्षकों की भीड़ रही। त्रुटियों को...

फिरोजाबाद। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को शैक्षिक अभिलेखों में सुधार करने का अंतिम अवसर दिया है। इसके लिए बोर्ड ने वेबसाइट को खोलते हुए बुधवार तक का समय निर्धारित किया है। इसको देखते हुए मंगलवार को डीआईओएस कार्यालय पर भीड़ लगी रही। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को शैक्षणिक अभिलेखों में वर्तनी त्रुटि, जन्म तिथि, जेंडर, जाति एवं फोटो में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। पटल प्रभारी सुरेंश चंद्र ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में शामिल हो चुके परीक्षार्थियों के शैक्षणिक विवरण में बुधवार शाम छह बजे तक सुधार किया जा सकेगा। ऐसे में परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद परीक्षार्थियों को सुधार कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित डीआईओस कार्यालय में संशोधन के लिए बड़ी संख्या में स्कूलों से शिक्षक एवं कर्मचारियों के अलावा छात्र भी पहुंचे। उन्होंने बोर्ड की वेबसाइट पर त्रुटियों को सही कराया। डीआईओएस धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को जानकारी दे दी है। बुधवार शाम तक ही त्रुटियां सही हो सकेंगी, उसके बाद प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों और परीक्षार्थियों की जिम्मेदारी होगी।
छूटे परीक्षार्थियों ने दी प्रयोगात्मक परीक्षा
फिरोजाबाद। टूंडला के जीजीआईसी एवं शिकोहाबाद के पाली इंटर कॉलेज में मंगलवार को इंटरमीडिएट के छूटे परीक्षार्थियों की भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गई। भौतिक विज्ञान में 81 एवं जीव विज्ञान में 61 परीक्षार्थी शामिल हुए। पाली इंटर कॉलेज में रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। जिसमें 77 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके अलावा तिलक कॉलेज में भूगोल विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।