Water Crisis in Firozabad Residents Demand Solutions Amidst Rising Heat जलकल विभाग में पानी को लेकर महिलाओं ने जताया गुस्सा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsWater Crisis in Firozabad Residents Demand Solutions Amidst Rising Heat

जलकल विभाग में पानी को लेकर महिलाओं ने जताया गुस्सा

Firozabad News - फिरोजाबाद में पिछले दो महीनों से पानी की कमी से जूझ रहे दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने जलकल विभाग में अपनी समस्या बताई। गर्मी बढ़ने के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। उन्होंने अधिकारियों से जल्द समाधान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 16 April 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
जलकल विभाग में पानी को लेकर महिलाओं ने जताया गुस्सा

फिरोजाबाद। पिछले दो महीने से पीने के पानी को तरस रहीं दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने मंगलवार को जलकल विभाग पहुंचकर समस्या को बताया। मौके पर मौजूद विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देते हुए उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। लोगों का कहना था कि गर्मी पड़ते ही समस्या ने गंभीर रूप धारण कर लिया है। लोगों का कहना था कि वह काफी समय से पानी की एक बूंद को तरस रहे हैं तथा बाजार से पानी खरीदना पड़ रहा है। अधिकारियों ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन देते हुए लोगों का गुस्सा शांत किया। मंगलवार को दर्जनों महिलाएं एवं पुरुष जलकल विभाग पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों को बताया कि समीपवर्ती वार्ड के पार्षद इमरान मंसूरी द्वारा जब से उनके क्षेत्र की पाइप लाइन में बंद की है तब से समस्या गंभीर रूप धारण कर रखा है। उन्होंने बताया कि गर्मी अचानक बढ़ने के कारण यह समस्या भी गंभीर रूप धारण करती जा रही है। सबसे अधिक परेशानी कोहिनूर रोड गली नंबर 15 में है जहां के लोग बाजार से पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।

महिलाओं ने बताया कि उन्हें रमजान के महीने में भी पानी की एक-एक बूंद को तरसना पड़ा। ‌ महिलाओं ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी वह विभाग आई थी लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे पानी की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता तथा फिलहाल में जलकल महाप्रबंधक का कार्य देख रहे तारकेश्वर पांडे ने लोगों को आश्वस्त किया कि आगामी दो दिन में उनकी समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद क्षेत्रीय निवासी वापस लौट गए। ज्ञापन देने वालों में खुशनसीब, साइना, फातिमा, नसीम, शमीम, ईशान, जमीला, आयशा, नजनीन, बिलकिस बानो मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।