ACP Pankaj Lavania Urges Police to Curb Crime in Mauaima घटनाओं पर हलका सिपाही-दरोगा होंगे जिम्मेदार , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsACP Pankaj Lavania Urges Police to Curb Crime in Mauaima

घटनाओं पर हलका सिपाही-दरोगा होंगे जिम्मेदार

Gangapar News - एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया ने मऊआइमा थाना में सभी पुलिसकर्मियों को बुलाया और क्षेत्र में हो रही चोरियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि दरोगा और सिपाही को अपराधिक घटनाओं के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 22 April 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
घटनाओं पर हलका सिपाही-दरोगा होंगे जिम्मेदार

मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया मऊआइमा थाना पहुंच कर सभी पुलिसकर्मियों को तलब किया। क्षेत्र में हो रही चोरियों और घटनाओं पर अंकुश न लगा पाने पर पुलिसकर्मी को फटकारते हुए कहा, यदि किसी भी हलके में कोई भी अपराधिक घटना हुई तो हलका दरोगा और सिपाही सीधे जिम्मेदार होंगें। उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया ने कहा कि हलके में तैनात दरोगा और सिपाही का लोकेशन चेक करने की ड्यूटी इंस्पेक्टर सचिन्द्र यादव करेंगें। सचिन्द्र यादव थाना प्रभारी पंकज अवस्थी को रिपोर्ट देंगें। जिसके जरिए उनको सूचना प्राप्त होगी। एसीपी फूलपुर पंकज लवनिया ने कहा मऊआइमा क्षेत्र को चार हलकों में बांटा गया है। उन्होंने कहा पांच वर्षों में चोरियों, अपराधियों को चिन्हित कर इतिहास तलाश करें और घटनाओं का खुलासा करें। कहा, मऊआइमा के ठेंगई का पूरा निवासी होरी लाल पटेल को गोली मारने वाले आरोपियों की धरपकड़ मऊआइमा और बहरिया थानाध्यक्ष करेंगें। सख्त रवैए का असर यह हुआ कि मऊआइमा पुलिस चोरी के मामलों में आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।