Allahabad : Bara and Parvezabad in the water for drinking water बारा व परवेजाबाद में पीने के पानी के लिए मचा हाहाकार, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsAllahabad : Bara and Parvezabad in the water for drinking water

बारा व परवेजाबाद में पीने के पानी के लिए मचा हाहाकार

Gangapar News - बरसात का मौसम है। बरसात के मौसम में भी बारा खास और परवेजाबाद में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है। ग्रामीण पीने के पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। तहसील मुख्यालय होने के बाद सभी अधिकारी मौन...

हिन्दुस्तान टीम गंगापारSun, 12 Aug 2018 08:18 PM
share Share
Follow Us on
बारा व परवेजाबाद में पीने के पानी के लिए मचा हाहाकार

बरसात का मौसम है। बरसात के मौसम में भी बारा खास और परवेजाबाद में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है। ग्रामीण पीने के पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। तहसील मुख्यालय होने के बाद सभी अधिकारी मौन हैं।

तहसील मुख्यालय बारा में एक सप्ताह से पीने के पानी की समस्या आ गई है। बारा में पीने का पानी पाइप लाइन द्वारा ग्राम पंचायत पांडर के मजरा कोटवारन का पूरा से आता है। कोटवारन का पुरवा बारा से लगभग सात किमी है। संतोष जायसवाल, कल्लू केसरवानी, सुग्गन महराज, शोभनाथ कुशवाहा आदि ग्रामीणों के अनुसार एक सप्ताह से टोंटियों से पानी नहीं गिरा। कोटवारन का पूरा में जल निगम द्वारा लगवाया गया नलकूप एक सप्ताह से खराब है। पंप की मोटर जल गई है। मोटर जलने के बाद जल निगम मौन हो गया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। परवेजाबाद में पीने का पानी लगभग दो माह से नहीं आ रहा है। गांव के कुशल सिंह, कमलाकर सिंह, देवेंद्र सिंह राठौर आदि ने बताया कि बिजली की आपूर्ति बाधित होने के कारण जलापूर्ति बाधित है। समाधान दिवस के ही साथ विभागीय अधिकारियों को मिलकर शिकायती पत्र दिया गया है। इसके बाद भी विभाग चुप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।